राकेश झुनझुनवाला

राकेश झुनझुनवाला इंडिया के वारेन वेफेट कहे जाते है।
इन्होंने मात्र 5000 रूपये से दलाल स्ट्रीट में एंट्री कि और आज 40000 करोड़ अंपायर खड़ी कर दी इन्हे इंडिया का बिगबुल भी कहा जाता हैं।
राकेश झुनझुनवाला के पिता राधेश्याम झुनझुनवाला आईआरएस अधिकारी थे। हैदराबाद पोस्टिंग के दौरान 5 जुलाई 1960 को राकेश झुनझुनवाला का जन्म हुआ जो एक राजस्थानी फैमिली से थे। इनके माता का नाम उर्मिला झुनझुनवाला था।
इनका बचपन मुंबई में ही बीता। इनके पिता के Income tax officer होने के कारण stock market में काफी इंटरेस्ट रखते थे। अक्सर इनके पिता अपने दोस्तों के साथ घर पर स्टॉक के बारे में discuss भी करते थे. तब राकेश छोटे थे. और ये सारि बाते वो भी सुनते थे. एक दिन राकेश ने अपने पिताजी से पूछ लिया के शेयर बाजार (Stock Market) में भाव ऊपर नीचे क्यों होते है| तब उनके पिता ने उन्हें न्यूज पढ़ने को कहा .उसके बाद राकेश झुनझुनवाला ने 1985 में सिडेनहम कॉलेज से Chartered Accountant के रूप में ग्रेजुएशन किया।
जब इन्होने अपने कॉलेज की डिग्री प्राप्त कर ली तो उन्होंने अपने पिता से कहा कि मुझे शेयर बाजार में जाना है. तो राकेश के पिता ने उन्हें पैसे देने से इनकार कर दिया और कहां कि Share Market के लिए मैं तुमको एक पैसे नहीं दूंगा और ना ही तुम आपने दोस्तो से लोगे..
तब राकेश ने आपने जेब खर्च से 5000 रूपये बचा कर 1985 में शेयर बाजार में अपना कदम रखा, उस समय BSE Sensex 150 अंक पर था. 
उन्होंने अपना पहला निवेश टाटा टी के पांच हजार रुपये के शेयर 43 रुपये के भाव पर खरीदे थे. अगले तीन महीने में ही शेयर का भाव चढ़कर 143 रुपये हो गया.. इन्हें बेचकर तब उन्होंने अपनी पहली मोटी कमाई की थी.
इस तरह से उन्होंने शेयर मार्केट से बहुत मोटी कमाई की उसके बाद एक समय ऐसा आया की दिसंबर 2011 में झुनझुनवाला के शेयर 30% तक गिर गए, फिर जल्द ही उन्होंने फरवरी 2012 में अपनी हानि वसूल कर दी।
इस तरह से राकेश झुनझुनवाला ने 40000 हजार करोड़ के संपत्ति बनाई । 14 अगस्त 2022 को इनका निधन हो गया।

Post a Comment

0 Comments