ब्रिटेन पर राज करेगा भारतीय मूल का ऋषि सुनक

42 वर्षीय ऋषि सुनक ब्रिटेन के सांसद हैं. ऋषि सुनक का जन्म साउथैम्पटन हैम्पशायर, इंग्लैंड में भारतीय पंजाबी हिंदू स्वर्णकार माता-पिता यशवीर और उषा सुनक के घर 12 मई 1980 में हुआ था | वह तीन भाई-बहनों में सबसे बड़े हैं. उनके दादा दादी पंजाबी परिवार से थे, और 1960 के दशक में पूर्वी अफ्रीका से अपने बच्चों के साथ यूके चले गए। ऋषि सुनक के पिता एक डॉक्टर थे और ब्रिटेन की नेशनल हेल्थ सर्विस में काम करते थे. वहीं ऋषि की मां फार्मेसी चलाती थीं. ऋषि सुनक ने अगस्त 2009 में भारतीय अरबपति, इंफोसिस के संस्थापक, एन. आर. नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से शादी की और उनकी दो बेटियां हैं।
सुनक चर्चा में तब आए जब उन्होंने 2017 में हाउस ऑफ कॉमन्स में भगवद गीता पर शपथ ली है. ऋषि सुनक एक टीटोटलर हैं. वह पहले ईस्ट लंदन साइंस स्कूल के गवर्नर थे |

             Brand new Sparx shoes

https://amzn.to/3QZpoE4 ◀️ click here to   shop. 

यॉर्कशर के रिचमंड से सांसद ऋषि सुनक 2015 में पहली बार संसद पहुंचे थे. उस समय ब्रेग्जिट का समर्थन करने के चलते पार्टी में उनका कद लगातार बढ़ता चला गया। साल 2019 में सुनक दूसरी बार यहां से सांसद बने.
ऋषि सुनक ने 2018 और 2019 में ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे की सरकार के संसदीय अवर सचिव के रूप में कार्य किया. थेरेसा मे के इस्तीफा देने के बाद, सुनक ने बोरिस जॉनसन के कंजरवेटिव नेता बनने के अभियान का समर्थक किया. बोरिस जॉनसन ने प्रधान मंत्री नियुक्त होने के बाद 2019-20 में सुनक को ट्रेजरी का मुख्य सचिव नियुक्त किया.
2020 में ब्रिटेन के अब तक के इतिहास में सबसे युवा चांसलर बने, उसी साल ब्रिटेन के सबसे सेक्सिएस्ट एमपी का खिताब जीता उसके बाद उन्हें डैसी ऋषि के नाम से संबोधन किया जाने लगा।
फरवरी 2020 में कैबिनेट में बदलाव के बाद ऋषि सुनक को ब्रिटेन का वित्त मंत्री बनाया गया. यह ब्रिटेन में प्रधानमंत्री और उपप्रधानमंत्री के बाद तीसरा सबसे बड़ा पद वित्त मंत्री 
             brand new shirts

https://amzn.to/3pvVk7e ◀️ click here to shop


कोरोना महामारी के दौरान ऋषि सुनक ने 350 बिलियन पाउंड की स्कीम लॉन्च की जिसे लोगों ने बेहद पसंद किया, उससे लोगों के बीच ऋषि सुनक की लोकप्रियता काफी ज्यादा बढ़ी. ऋषि सुनक के टैक्स की दरों में भी बढ़ोतरी के कारण आलोचना भी हुई।
कोरोना लॉकडाउन के बीच 19 जून, 2020 को ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन 56 साल के हुए थे. इस दौरान डाउनिंग स्ट्रीट में जॉनसन की पत्नी कैरी द्वारा बर्थडे पार्टी का आयोजन किया गया था जिसमे करीब 30 लोग शामिल हुए थे. लेकिन उस वक्त कोरोना लॉकडाउन लागू था, और कार्यक्रमों में दो से अधिक लोगों के शामिल होने की अनुमति नहीं थी. इस पूरे विवाद को पार्टीगेट घोटाला का नाम दिया गया. विपक्ष लगातार इस मामले में ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का इस्तीफा भी मांगता रहा था।
कोरोना प्रतिबंधों के वक्त डाउनिंग स्ट्रीट के कैबिनेट रूम में हुई पार्टी को लेकर बोरिस जॉनसन और उनकी पत्नी पर 200 पाउंड का जुर्माना लगाया गया था. जॉनसन ने पहले कहा था कि डाउनिंग स्ट्रीट में सरकारी गाइडलाइन का पालन किया था. इससे पहले यूके पीएम बोरिस जॉनसन की पत्नी कैरी जॉनसन ने पुष्टि की थी कि उन्होंने इस मामले में जुर्माना भरा है और माफी मांगी है.

Stylum Women's Floral Print Rayon A-Line Kurta

https://amzn.to/3Kbq6eY ◀️ click here to shop

 जुर्माने के भुगतान के बाद इसे कोर्ट में चुनौती नहीं दी जा सकती. वहीं, विपक्ष ने इस मामले में जॉनसन के इस्तीफे की मांग की थी उस पार्टी में ऋषि सुनक के भी नाम उसी बर्थ डे पार्टी का नोटिस आया। जिसके कारण सुनक ने 5 जुलाई को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उनके कुछ देर बाद ही स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने भी इस्तीफा दे दिया था. अब तक चार कैबिनेट मंत्री इस्तीफा दे चुके हैं. इनमें ऋषि सुनक और पाकिस्तानी मूल के साजिद जाविद के अलावा साइमन हार्ट और ब्रैंडन लुईस ने भी इस्तीफा दे दिया था.
अब ऋषि सुनक को प्रधानमंत्री पद के लिए प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। अब देखना है भारतीय मूल के ब्रिटिश राजनेता ऋषि सुनक ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री होंगे या नहीं, इसका पता तो पांच सितंबर को चलेगा. लेकिन उनके समर्थकों में उनके पीएम बनने को लेकर जबरदस्त उत्साह है यदि सुनक पीएम बनते हैं तो ये भारतीय मूल प्रथम ब्रिटिश पीएम होंगे।

OnePlus Nord CE 2 Lite 5G (Blue Tide, 6GB RAM, 128GB Storage)

https://amzn.to/3Ch8VHf ◀️ click here to shop

Post a Comment

0 Comments