राजू श्रीवास्तव स्ट्रगल





मिमिक्री के दुनिया के बादशाह राजू श्रीवास्तव उर्फ गजोधर किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं।
पिछले कुछ दिनों से राजू श्रीवास्तव दिल्ली के एम्स में भर्ती है।10 अगस्त को सुबह वो जिम में वर्कआउट करने गए थे. इस दौरान उनके सीने में अचानक दर्द उठा और वो चिल्लाते हुए बेहोश होकर वही गिर गए तुरंत उनको एम्स में भर्ती कराया गया जहां जांच में डॉक्टरों ने बताया कि उनको कार्डियक अरेस्ट आया था। एंजियोग्राफी में उनके हार्ट के एक बड़े हिस्से में 100 फीसदी ब्लॉकेज पाया गया. जिसके बाद राजू श्रीवास्तव को वेंटिलेटर सपोर्ट पर शिफ्ट कर दिया गया. उनके ब्रेन की नसें दबी होने के कारण उनका ब्रेन भी काम करना बंद कर दिया है। तब से राजू श्रीवास्तव न तो कुछ बोले हैं और न ही उन्होंने अपनी आंखें खोली हैं 21
सितंबर 2022 को 58 साल के उम्र में निधन हो गया।




○राजू श्रीवास्तव की स्ट्रगल 
उनका जन्म 25 दिसंबर 1963 को कानपुर, उत्तर प्रदेश में माता सरस्वती श्रीवास्तव, पिता रमेशचंद्र श्रीवास्तव के घर हुआ था। राजू का असली नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव है लेकिन सभी उन्हें प्यार से राजू भैया और गजोधर बुलाते हैं।
राजू के पिता मशहूर कवि थे, जिन्हें बलाई काका के नाम से जाना जाता है। राजू भी अपने पिता की तरह बड़े होकर कुछ बड़ा करने की इच्छा रखते थे।
राजू श्रीवास्तव बचपन से ही लोगो को अपने मिमिक्री से खूब हंसाते थे। जहां कहीं मौका मिलता वो मिमिक्री शुरू कर देते थे। राजू को लोग अपने किसी फंक्शन या जन्मदिन की पार्टी में बतौर कॉमेडियन बुलाने लगे। धीरे-धीरे राजू को कुछ छोटे स्टेज रोल भी ऑफर होने लगे। एक इंटरव्यू के दौरान राजू श्रीवास्तव ने बताया था कि एक बार वह किसी पार्टी में गए थे और परफॉरमेंस दी थी। जब कार्यक्रम खत्म हुआ तो एक शख्स ने उन्हें 50 रुपये दिए और कहा कि तुम एक बेहतरीन कॉमेडियन हो । यह तुम्हारा इनाम है । उसी पल राजू को अहसास हुआ कि अब उन्हें यहीं तक सीमित नहीं रहना है। 1988 में महज 24 साल के उम्र में अपने सपनो को पूरा करने सपनों की नगरी मुंबई पहुंचे। कानपुर से निकलकर मायानगरी पहुंचना और वहां की चमक धमक में खुद को संभालना राजू श्रीवास्तव के लिए आसान नहीं थी. क्योंकि मुंबई पहुंचते ही जब उनके पास पैसे खत्म हो गए तो उनको मुंबई में पेट पालने के लिए ऑटो चलाना पड़ा. इस दौरान राजू ऑटो ड्राइवरों के साथ मस्ती किया करते थे. उनको खूब हसाते थे इसी बीच राजू श्रीवास्तव ऑरकेस्ट्रा पार्टी के साथ जुड़ कर स्टेज पर कॉमेडी करने लगें. अपनी मिमिक्री और कॉमेडी के जरिए राजू श्रीवास्तव धीरे धीरे मुंबई की रफ्तार से खुद को जोड़ने लगे. लोगों को हंसा हंसाकर उनके दिलों में जगह बनाने लगे. इसी बीच राजू श्रीवास्तव को फिल्मों में काम करने का मौका मिल गया. राजू श्रीवास्तव ने बॉलीवुड के सुपरस्टार अनिल कपूर के साथ सुपरहिट फिल्म 'तेजाब' से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था. साल 1988 में रिलीज हुई इस फिल्म में राजू श्रीवास्तव ने अपनी एक्टिंग की बदौलत काफी नाम कमाई। इसके अलावा राजू श्रीवास्तव ने सुपरस्टार सलमान खान की 'मैंने प्यार किया' और शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म 'बाजीगर' मूवी करने के बाद उन्होंने साल 1993 में शिखा श्रीवास्तव से शादी की थी और दोनों के 2 बच्चे आयुष्मान श्रीवास्तव बेटा और अंतरा श्रीवास्तव बेटी है। उसके बादआमदनी अठन्नी खर्चा रुपइया, वाह! तेरा क्या कहना और मैं प्रेम की दीवानी हूं, में अभिनय करने के बाद साल 2005 के द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज शो में राजू श्रीवास्तव ने भाग लिया. इस कॉमेडी शो में राजू श्रीवास्तव ने बतौर स्टैंड अप कॉमेडियन खुद को पूरी तरह से स्थापित कर दिया. यही वो शो रहा जिसके तहत लोगों को कॉमेडी का किंग और गजोधर भैय्या मिले. इस शो में राजू श्रीवास्तव बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की मिमिक्री कर खूब सुर्खियां बटोरे. उनकी मिमिक्री को लोग खूब पसंद किए. फिर 2007 में बिग ब्रदर और बॉम्बे टू गोवा करने के बाद 2009 में उन्होंने बिग बॉस 3, में हिस्सा लिया और 2 महीने तक घर में सबको गुदगुदाने के बाद 4 दिसम्बर, 2009 को वोट आउट कर दिए गए। 2010 में, राजू कॉमेडी शो कॉमेडी का महामुकाबला के दौरान अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पर मजाक करने के कारण उन्हें पाकिस्तान से धमकी भरे फोन आए और दाऊद पर मजाक न करने की चेतावनी दी।
2013 में, राजू ने अपनी पत्नी के साथ नच बलिए सीजन 6 में भाग लिया। 
सपा ने 2014 के लोकसभा चुनाव के लिए राजू श्रीवास्तव को कानपुर के संसदीय शीट से उतारा. लेकिन 11 मार्च 2014 को श्रीवास्तव ने यह कहते हुए टिकट वापस कर दिया कि उन्हें पार्टी की स्थानीय इकाइयों से पर्याप्त समर्थन नहीं मिल रहा है. उसके बाद, वह 19 मार्च 2014 को बीजेपी में शामिल हो गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें स्वच्छ भारत मिशन का हिस्सा बनाए। हाल ही में उन्हें उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन बनाए गए हैं।
भगवान राजू श्रीवास्तव को जल्द से जल्द स्वस्थ कर दे।

 



                  

Post a Comment

0 Comments