आमिर ख़ान देश भक्त या "डर "


1.  ​Nepotism
 आमिर ख़ान बांद्रा के होली फेमिली अस्पताल, मुंबई, भारत में एक ऐसे मुस्लिम परिवार में जन्म लिए जो भारतीय मोशन पिक्चर में दशकों से सक्रिय थे। उनके पिता ताहिर हुसैन एक फ़िल्म निर्माता थे जबकि उनके चाचा, नासिर हुसैन, एक फ़िल्म निर्माता के साथ-साथ एक निर्देशक भी थे। वे भारत के पूर्व राष्ट्रपति, डॉ जाकिर हुसैन के भी वंशज हैं और भारत की अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री, डॉ॰ नजमा हेपतुल्ला के दूसरे भतीजे भी हैं। 

2. समाजसेवा
     आमिर खान का दान हमेशा गुप्त रहता है। 2006 में नर्मदा बचाव आंदोलन का हिस्सा रहा चुके है, असम बाढ़ पीड़ितों का सहयोग किया ।

3. चीन और आमिर ख़ान
     आमिर खान के मूवीज को और कहीं पसंद की जाए या नहीं की जाए चीन में जरूर पसंद किया जाता हैं, जैसे थ्री इडियट, सीक्रेट सुपरस्टार, पीके, दंगल, लगान। चीन में बंपर कमाई की। 

4. आमिर ख़ान और तुर्की
      तुर्की हमेशा से भारत के विरोध में पाकिस्तान का समर्थन करता है, चाहे धारा 370 हो, पीओके हो, सितंबर, 2019 में भी तुर्की राष्ट्रपति एर्दोगन ने संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर का मुद्दा पाकिस्तान के पच्छ से उठाया था.
इसके बावजूद आमिर ख़ान उनसे मिलने तुर्की गए। इसके साथ ही तुर्की भारत में चलने वाले कट्टर इस्लामी संगठनों की फंडिंग भी करता है. 2017 में सीक्रेट सुपरस्टार के प्रमोशन के दौरान तुर्की राष्ट्रपति एर्दोगन से मुलाकात की।
क्या ये देश भक्ति है?

          Aamir Khan and turki first lady

5. देशभक्त या डर।
  आमिर खान ने कुछ दिन पहले कहा है कि मैं भी देशभक्त हूं प्लीज मेरी मूवी देख लीजिए।
भारत देश पूछता है ये देश भक्ति तब कहा थी जब आपकी वाइफ ने बोला था की भारत में उन्हें डर लगता है और भारत को असहिष्णु बोला था आपने,
अब आप जो बोल रहे हैं कि मैं भी देशभक्त हूं, तो मैं पूछता हूं कि यह आपका देशभक्ती है या आपका डर है?
या डर है ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान के तरह लाल सिंह चड्डा के फ्लॉप होने का ? आप के देशभक्ति तब कहा थी जब आप "उन लोगों के साथ दोस्ती कर रहे थे जिन्हें भारत का दुश्मन माना जाता है"।
इधर भारत और चीन में तनातनी चल रही है,और उधर आमिर खान के फिल्मे चीन मैं 11000 स्क्रीन के साथ सीक्रेट सुपरस्टार 877 करोड़ का कलेक्शन के साथ ब्लॉक बस्टर चल रही थी। जबकि भारत में मात्र 81 करोड़ के कमाई की। 

किसी दूसरे देश के मूवीज को इतने बड़ी संख्या में स्क्रीन मिलना कोई आम बात नही होता वो भी तब जब दोनो देशों के संबंध अच्छे ना हो। इससे तो यही लगता है कि आमिर ख़ान चीन के कम्युनिस्ट पार्टी के पसंदीदा है। समाज सेवा के नाम पर 2019 मजदूर दिवस पर 8 साल के बच्ची से फावड़ा चलवा रहे है।

ये कहा की देश भक्ति दिखा रहे है आप आमिर जी? जब आप भारतीय संस्कृति और सभ्यता का मजाक बनाते हैं।
अब भारत का नागरिक जाग गया है अब किसी भी तरह का दोगलापन बर्दास्त नहीं करेगा भारत।
Boycut लाल सिंह चड्डा।
जय हिंद जय भारत।

Post a Comment

0 Comments