हार्दिक पांड्या
भारत
व्यक्तिगत जानकारी
पूरा नाम
हार्दिक हिमांशु पांड्या
जन्म
11 अक्टूबर 1993 सूरत (गुजरात)
रोल और स्टाइल
ऑल राउंडर, राइट हैंड बैटमैन और राइट आर्म फास्ट बॉलर
टीमें
भारत, बड़ौदा, गुजरात टाइटन्स, भारत ए, भारतीय बोर्ड अध्यक्ष XI और मुंबई इंडियंस।
हार्दिक पांड्या फैमिली
हार्दिक के माता नलिनी पांड्या, पिता हिमांशु पांड्या(कार फाइनेंस बिसनेस), बड़ा भाई कुणाल पांड्या, हार्दिक पांड्या ने अपनी मंगेतर नताशा स्टोनविक से 31 मई 2020 को गुपचुप तरीके से अपने घर पर शादी की।उनका एक बेटा हैं जिसका नाम अगस्त्य हैं।
शौख
बॉडी पर टैटू बनवाना और म्यूजिक सुनना।
शिक्षा
हार्दिक बचपन से ही क्रिकेट के प्रति आकर्षित थे। इनके पिता हिमांशु भी क्रिकेट लवर थे। जिसके कारण इनके पिता सूरत में अपना कार फाइनेंस का बिजनेस छोड़ बड़ोदरा चले गए। वहां उन्होंने ने किरण मोर क्रिकेट अकादमी में एडमिशन कराया।इनके पिता की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण तत्कालीन कोच सनथ कुमार के आग्रह पर 3 साल का फीस माफ कर दिया गया। हार्दिक का पढ़ाई में रुचि ना होने के कारण 9वी के बाद पढ़ाई छोड़।सारा ध्यान क्रिकेट पर दिया। हार्दिक 18 साल के उम्र तक leg Spiner
थे। कोच सनथ कुमार के कहने पर हार्दिक बल्लेबाजी और तेज गेंदबाजी करने लगे।
करियर
हार्दिक ने आपने करियर की शुरुआत 2013 बड़ौदा से गुजरात के खिलाफ की थी। हार्दिक को उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और बड़ी हिटिंग के लिए जाना जाता हैं। हार्दिक का दिलीप ट्रॉफी में चयन के बाद मैच वाले दिन ही उनका बैट टूट गया जिसके बाद भारतीय ऑल राउंडर इरफान पठान ने अपना बैट तोहफे में दिया। फिर वह दिन आया जिनके जरिए हार्दिक अपनी उड़ान को आसान बना पाए रणजी ट्रॉफी में बड़ौदा के लिए सेलेक्ट हुए। मुंबई के खिलाफ अपने पहले मैच में 55 रन की शानदार पारी खेली। जिसे देख ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोन्टिंग ने अपनी टीम लेने की बात की। 2017 मे हार्दिक अपने मंजिल के एक कदम और आगे बढ़े। सैयद मुश्ताक अली ट्रोफि मे गुजरात के खिलाफ 52 बॉल पर 82 रन की शानदार पारी से हारते हुए बड़ौदा टीम को जीत दिलाई।
2014 में मुंबई इंडियंस ने उन्हें घायल खिलाड़ियों के बैकअप के तौर पर रखा इस दौरान उनके बैटिंग, फील्डिंग और बॉलिंग को देख
अगले सीजन में मुंबई इंडियंस ने 10 लाख रुपए में आपने टीम में खरीदा। हार्दिक ने अपने आईपीएल डेव्यू मैच आरसीबी के खिलाफ 6 बॉल मे 16 रन की पारी खेली। फिर सीएसके के खिलाफ 8 बॉल पर 21रन की पारी के साथ 3 कैच लेकर में ऑफ़ द मैच चुने गए।
हार्दिक अपने टी20 अंतराष्ट्रीय करियर की शुरुआत 26 जनवरी 2016 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ की जिसमे उन्होंने 2 विकेट हासिल किए। फिर उसी साल 16 अक्टूबर को धर्मशाला मैदान में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे डेव्यू कर 3 विकेट हासिल कर में ऑफ़ द मैच बने। 26 जुलाई 2017 को अपना टेस्ट डेब्यू किया।
अंतराष्ट्रीय समरी
बल्लेबाजी
Formet Test Oneday T20
Years 2017 2016 2016
Match 11 66 71
Innings 18 48 52
Runs। 532 1386 955
Not out 1 7 14
Avg. 31.29 33.80 25.13
S.R. 73.88 115.59 148.98
100 1 0 0
50 4 8 2
6 12 53 54
4 68 105 68
Haiyest 108 92* 71*
गेंदबाजी
Formet Test Oneday T20
Year 2017 2016 2016
Matchs 11 66 71
Innings 19 61 62
Overs 937 2632 1091
Runs 528 2438 1516
Weckt 17 63 54
Avg. 31.05 38.69 28.07
Eco 3.38 5.55 8.33
Best 6/50 4/24 4/33
फील्डिंग
Formet Test Oneday T20
Years 2017 2016 2016
Matchs 11 66 71
Innings 11 66 71
Catchs 7 25 37
रिकार्ड
1. पहले भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 अंतराष्ट्रीय में हाई स्कोर 71 रन है।
2. पहली बार आईपीएल का हिस्सा बनीं गुजरात को हार्दिक ने अपनी कप्तानी में चैंपियन बनाया।
नेटवर्थ
कभी 400 रूपये के लिए गांव में खेलने वाले और सिर्फ मैगी खाकर पेट भरने वाले हार्दिक आज कमाते हैं करोड़ों में और जीते हैं आलीशान लाइफ।
1. करीब 15.50 करोड़ के गाड़ियों के मालिक हैं। जिनमे लेंबोर्गिनी और रोल्स रॉयस जैसी खुबसूरत गाडियां हैं।
2. पेटेक फ्लिप और रालेक्स जैसे महंगी घड़ियों का कलेक्शन है।
3. 2022 आईपीएल में गुजरात टाइटन्स ने हार्दिक को 15 करोड़ में खरीदा।
4. सोशल मीडिया से 40 लाख प्रति पोस्ट के लेते हैं।
5. बीसीसीआई से 3 करोड़ कमाते हैं।
6. ब्रांड एंडोर्स से तकरीबन 4 करोड़ कमाते हैं।
0 Comments