Who is the best batsman in the world?

विराट कोहली इंडिया टीम प्लेयर के रूप 
  
जहां विराट कोहली ने अपने बल्ले से प्रतिद्वंदी टीम के छक्के छुड़ाए। वही आपने बॉलिंग और फील्डिंग से भी सबको चौकाया।


विराट कोहली बैटिंग

कोहली ने 2008 में 19 साल की उम्र में श्रीलंका के खिलाफ ओडीआई डेब्यू किया था। 2011 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे। विराट कोहली दुनिया में न्यूजीलैंड के रॉस टेलर के बाद दूसरे खिलाड़ी है जिन्होंने क्रिकेट के तीनों फार्मेट (टेस्ट,वनडे और टी20) में 100 –100 मैच खेले है। विराट ने 173 टेस्ट, 252 ओडीआई और 96 टी20 मुकाबले में 24002 रन बनाए। विराट ने तीनों फार्मेट में 50 या अधिक के औसत से रन बनाए है। विराट कोहली के नाम वनडे क्रिकेट में किसी एक टीम(वेस्टइंडीज) के खिलाफ सबसे अधिक 9 शतक लगाने का विश्व रिकॉर्ड हैं। विराट कोहली के नाम टी20 सीरीज में सबसे अधिक प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड है. उन्होंने अब तक 7 बार यह खिताब जीता है। विराट ने अबतक अपने करियर में 71 अंतरराष्ट्रीय शतक के साथ तीसरे स्थान पर है। पोंटिंग ने जहां 668 अंतरराष्ट्रीय पारियों में 71 शतक बनाए हैं, महान सचिन तेंदुलकर 100 अंतरराष्ट्रीय शतकों के साथ शीर्ष स्थान पर काबिज हैं। विराट कोहली ने जहां एकदिवसीय प्रारूप में 43 शतक बनाए हैं, वहीं उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 27 शतक और टी20 में एक शतक बनाया है। टेस्ट में इन्होंने 7 डबल सेंचुरी मारा है।​
102 टेस्ट मैच में 14499 बॉल पर 910 चौका, 24 छक्का के साथ 8074 रन बनाए जिसमें हाईएस्ट 254 रन साउथ अफ्रीका के खिलाफ।
262 ओडीआई में 13296 बॉल पर 1159 चौका, 125 छक्का के साथ 12344 रन बनाए जिसमें हाईएस्ट 183 रन पाकिस्तान के खिलाफ।
104 टी20 में 2590 बॉल पर 319 चौका, 104 छक्का के साथ 3584 रन बनाए जिसमें हाईएस्ट 122 रन अफगानिस्तान के खिलाफ।

विराट कोहली बालिंग

विराट कोहली ज्यादातर अपनी बैटिंग के लिए जाने जाते हैं। बहुत ही कम लोग ये जानते होंगे की विराट दाहिने हाथ का माध्यम बॉलर भी है। 

टेस्ट में 102 मैच में 175 बॉल पर 84 रन दिए।
​ओडीआई में 262 मैच में 641 बॉलपर 665 रन देकर 4 विकेट लिए हैं।
टी20 में 104 मैच में 152 बॉल पर 204 रन देकर 4 विकेट लिए हैं। 

विराट कोहली फील्डिंग

फील्डिंग के मामले में विराट का कोई तोड़ नहीं है
​टेस्ट मैच में 102 कैच 4 रन आउट।
​ओडीआई मैच में 138 कैच 21 रन आउट।
टी20 मैच में 46 कैच 7 रन आउट।

Post a Comment

0 Comments