Virat Kohli international capatan

●विराट कोहली कप्तान




विराट कोहली को 2017 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट में कप्तानी करने का मौका मिला था। बतौर कप्तान विराट कोहली ने 213 मैच संभाली जिसमे 135 जीत, 60 हार, 11 ड्रा, 3 टाई और 4 बेनतीजा रही ।

​1.●   टेस्ट मैच की कप्तानी

टोटल टेस्ट मुकाबला 68
जीत 40
​हार 17
​ड्रा 11

बतौर टेस्ट मैच कप्तानी में कोई भी भारतीय कप्तान ने 60 टेस्ट मैच नहीं जीते हैं। दूसरे नंबर पर 60 टेस्ट में 27 टेस्ट जीत के साथ महेंद्र सिंह धोनी हैं, बाद में सौरव गांगुली 49 टेस्ट में 21 जीत के साथ तीसरे नंबर पर हैं। विराट ने 68 टेस्ट मैचों की 113 पारियों में 54.80 की औसत से 5864 रन के साथ विराट ने बतौर कप्तान 20 शतक जड़े हैं और 18 अर्द्धशतक लगाए हैं विराट के बाद 60 टेस्ट में 3454 रनों के साथ महेंद्र सिंह धोनी दूसरे नंबर पर आते है। वहीं तीसरे नंबर पर 47 टेस्ट में 3449 रनों के साथ महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर मौजूद हैं। टेस्ट मैच में बतौर कप्तान विराट कोहली 7 बार 200+ रन बनाए।

2. ●ओडीआई मैच की कप्तानी

​टोटल ओडीआई मुकाबला 95
​जीत 65
​हार 27
​ड्रा 03

विराट कोहली का ओडीआई कप्तानी भी कमाल की थी।ओडीआई जीत प्रतिशत 68% के साथ भारतीय क्रिकेट इतिहास में सर्वश्रेष्ठ है। ओडीआई जीत प्रतिशत वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान क्लाइव लॉयड ने 77.71 फीसदी के साथ पहले नंबर पर, रिकी पॉन्टिंग 76.14 फीसदी के साथ दूसरे नंबर पर और हैंसी क्रोनिये ने 73.70 फीसदी के साथ तीसरे नंबर है। विराट कोहली 68% के साथ चौथा नंबर पर है। विराट कोहली ने 21 शतक, 27 अर्धशतक की मदद से और 72.65 की औसत से 5449 रन बनाए। विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने विदेशी सरजमी पर 19 में से 15 व्दिपक्षीय सीरीज जीती और महज 4 में उन्हे हार मिली। घरेलू सरजमीं पर विराट कोहली ने 9 में से 8 व्दिपक्षीय सीरीज अपने नाम की। रिकी पोंटिंग 22 शतक के साथ पहले नंबर पर और विराट कोहली 21 शतक के साथ दूसरे नंबर पर है। विराट कोहली के नाम वनडे क्रिकेट में किसी एक टीम(वेस्टइंडीज) के खिलाफ सबसे अधिक 9 शतक लगाने का विश्व रिकॉर्ड हैं।

3.● टी20 मैच की कप्तानी

​टोटल टी20 मुकाबला। 45
​जीत। 29
​हार 13
​ड्रा 03

विराट ने टी20 कप्तान के रूप घरेलू सरजमीं पर कभी नहीं हारने के साथ उनका टी20 जीत प्रतिशत 65.11% है विराट कोहली के नाम टी20 सीरीज में सबसे अधिक प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड है. उन्होंने अब तक 7 बार यह खिताब जीता है।

Post a Comment

0 Comments