Virat Kohli I P L career & property

विराट कोहली ipl 

विराट कोहली ने 2008 में ही ipl श्रीगणेश कर दिया था विराट कोहली 2013 से आरसीबी के कप्तान थे लेकिन पिछले सीजन 2022 में उन्होंने टीम की कप्तानी छोड़ दी थी। उन्हे इस बात का मलाल होगा की वह अपनी कप्तानी में टीम को एक भी खिताब नहीं दिला पाए। कोहली ने आईपीएल में 221 मुकाबले खेले हैं पांच शतक और 44 अर्धशतक की मदद से कुल 6,592 रन 36.42 की औसत से बनाए हैं। बॉलिंग के मामले विराट 32 मैच में 308 बॉल पर 463 रन देकर 4 विकेट लिए। फील्डिंग के मामले 93 कैच और 19 रन आउट विराट के नाम है। विराट कोहली का 2022 ऑक्शन प्राइस 15 करोड़ था। 

विराट कोहली ब्रांड एम्बेसडर


विराट कोहली की ज्यादातर कमाई ब्रांड एम्बेसडर से होती हैं।

 ब्लू ट्राइब, रेज कॉफ़ी, फायर-बोल्ट, डिजिट इंश्योरेंस, वीवो, वाइज़, ग्रेट लर्निंग, ब्लू स्टार, वेलमैन, हिमालय, मिंत्रा, गूगल डुओ(2019), मोबाइल प्रीमियर लीग, प्यूमा(2025), हीरो मोटोकॉर्प, सन फार्मा की वोलिनी, गलत(सेल्फ मेड), म्यूवेएकॉस्टिक्स(2018), टू यम, टिसोट(2019), ऑडी इंडिया, मान्यवर, रॉयल चैलेंज अल्कोहल, एमआरएफ टायर्स, उबर इंडिया, रेमिट 2 इंडिया, फिलिप्स इंडिया, वॉल्वोलिन, बूस्ट एनर्जी ड्रिंक, श्याम स्टील, अमेज इनवर्टर और बैटरी, अमेरिकन टूरिस्टर कोलगेट, हाइपरिस, हर्बालाइफ न्यूट्रीशन, यूपीआई चलेगा, फायर-बोल्ट, पेप्सी, मंच, फास्टट्रैक, सिंथोल, सेलकॉन मोबाइल्स, एडिडास, टोयोटा और क्लियर एंटी डैंड्रफ शैम्पू लक्स, पेप्सी, एमएक्स टका तक जैसे अन्य ब्रांड भी शामिल हैं ।

संपत्ति और नेटवर्थ

बीसीसीआई से हर साल विराट को 7 करोड़ मिलते हैं।
​आईपीएल में आरसीबी से 17 करोड़ सालाना मिलते हैं।
​Rage coffee, digit insurance, worng(self made), Blue Tribe, Chisel Fitness, Nueva, One8 x Puma and One8 Commune, Galactus Funware Technology Pvt. Ltd., Goa FC, Sport Convo, Digit, आदि ब्रांड में इन्वेस्ट किया है।
​किंग कोहली के पास Audi Q8, Land Rover Vogue, R8 V10 Plus, R8LMX, Audi RS5 और Bentley Continental GT जैसी गाड़ियां हैं।
​जिनमे सबसे महंगी कार 3.80 cr.Bentley Flying Spur कार है।
​विराट कोहली-अनुष्का शर्मा ने शादी के बाद मुंबई में जो घर खरीदा उसकी कीमत करीब 34 करोड़ रुपये थी
​विराट कोहली का नेटवर्थ 688 करोड़ हैं।
​विराट कोहली की संपत्ति 130 मिलियन यूएस डॉलर है।
​फोर्ब्स की सबसे अमीर खिलाड़ियों सूची में विराट कोहली का नाम भी शामिल है
विराट कोहली का सबसे ज्यादा आय का स्त्रोत ब्रांड एंडोर्समेंट है
​विराट कोहली इंस्टाग्राम पर 100M+ फॉलोअर्स है। जिससे एक पोस्ट के 5करोड़ तक चार्ज करते हैं।

विराट कोहली सम्मान

मैदान में अपने बल्ले से रनों का अंबार लगाने वाले और हिंदुस्तान को टेस्ट का बादशाह बनाने वाले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को 30 मार्च 2017 गुरुवार शाम उनकी कड़ी मेहनत का फल मिला। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने विराट कोहली को देश के चौथे सबसे बड़े सम्मान पद्मश्री से सम्मानित किया। पद्म सम्मान मिलने के बाद विराट कोहली ने इसे अपने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया और लिखा ' मेरे लिए सबसे यादगार दिन, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पद्म श्री अवॉर्ड से सम्मानित किया। भगवान की मेहरबानी है। जय हिंद।
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में हिंदुस्तान को सफलता की बुलंदियों पर पहुंचाया। विराट की अगुवाई में भारत लगातार 7 टेस्ट सीरीज जीता। ये कारनामा करने वाले विराट एकलौते भारतीय कप्तान हैं। विराट की कप्तानी में ही टीम इंडिया 19 टेस्ट मैचों तक अजे रही और इसी के चलते हिंदुस्तान ने टेस्ट रैंकिंग के शिखर को छुआ।

कप्तानी के साथ-साथ विराट कोहली ने बल्ले से भी जमकर धमाल मचाया। विराट कोहली ने लगातार 4 सीरीज में 4 दोहरे शतक लगाए। पिछले दो सालों में विराट ने 24 टेस्ट में 54.16 के औसत से 1950 रन बनाए।
टेस्ट के साथ-साथ विराट ने वनडे और टी-20 में भी अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है। वनडे में विराट 53.11 के औसत से 7755 रन बना चुके हैं जिसमें 27 शतक और 39 अर्धशतक शामिल हैं। टी-20 में तो विराट का प्रदर्शन और धमाकेदार रहा है। विराट 48 टी-20 मैचों में 53.40 के औसत से 1709 रन बना चुके हैं। जिसमें उनके बल्ले से 16 अर्धशतक निकले हैं।

Post a Comment

0 Comments