Who is king of cricket in world?






भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान, टेस्ट, ट्वेंटी –ट्वेंटी, और वनडे(odi) के साथ आईपीएल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान है। इनके नाम कई सारे रिकॉर्ड है। हम आपको बताएंगे विराट कोहली के फैमिली, शिक्षा, कैरियर, इनकम, इन्वेस्ट, विवाह, रिकॉर्ड आदि के बारे में।

●परिचय और फैमिली

विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में पिता प्रेम कोहली और माता सरोज कोहली के घर हुआ। प्रेम कोहली एक आपराधिक वकील थे और मां एक गृहणी। विराट का एक बड़ा भाई विकास कोहली और एक बहन भावना कोहली है। घर में सब विराट को प्यार से चीकू के नाम से बुलाते थे।विराट कोहली ने 11 दिसंबर 2017 को बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से इटली के टस्कनी में गुपचुप तरीके से शादी कि। 11 जनवरी 2020 को अनुष्का ने बेटी को जन्म दिया जिसका नाम वामिका है।





●शिक्षा

विराट ने प्रारंभिक शिक्षा विशाल भारती स्कूल से प्राप्त की। विराट का पसंदीदा विषय इतिहास और सबसे टफ विषय गणित था। विराट के पिता प्रेम जी विराट का क्रिकेट के प्रति लगाव को देखते हुए प्रेम जी भी इन्हे प्रोत्साहित किया करते थे। इन्हे एक ऐसे स्कूल में दाखिला दिलाई जिसमे पढ़ाई और खेल दोनो को प्राथमिकता दी जाती थी। 9वीं से 12वीं तक की पढ़ाई सेवियर कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल पश्चिम विहार दिल्ली से पूरी की। हालांकि क्रिकेट में रुचि होने के कारण राजकुमार शर्मा से दिल्ली क्रिकेट अकैडमी में क्रिकेट की ट्रेनिंग ली और अपना पूरा समय क्रिकेट को दिया

●कैरियर

क्रिकेट के दुनिया के राइट हैंड बैट्समैन है और दायें हाथ के मध्यम गति गेंदबाज भी हैं। सन 2002 में उन्होंने अंडर15 में खेला था, इसके बाद सन् 2004 में अंडर-17 में चुने गये थे। इसके चलते हर दिन इनके खेलों में बदलाव से 2006 में फर्स्ट क्लास डिबेट के लिए खेलने का अवसर मिला। 2008 में ये अंडर 19 में चुने गए। मलेशिया में आयोजित अंडर 19 विश्व कप में विराट की कप्तानी में टीम इंडिया जीत हासिल की। मलेशिया अंडर 19 कप के समय विराट के पिता प्रेम जी का निधन का खबर मिलने के बाबजूद विराट पिच पर टिके रहे और जीत दिलाई। इसके बाद इनके क्रिकेट के प्रति समर्पण को देख कर 19 साल के उम्र में इनका सिलिकेशन वनडे इंटरनेशनल के लिए हुआ। कोहली 2008 में ओडीआई कप में श्रीलंका के खिलाफ एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में अपनी शुरुआत 12 रन से की। उन्होंने चौथी मैच में 54 रन बनाकर अपना 1st ODI fifty बनाया, जिसने भारत को श्रृंखला जीतने में मदद की। फिर 2011 वर्ल्डकप में विराट का चुनाव हुआ। श्रीलंका के खिलाफ 2011 वर्ल्डकप फाइनल में विराट ने 35 रन की पारी के साथ भारत ने वर्ल्डकप जीत लिया। उन्होंने 2011 विश्व कप में 35.25 की औसत से 9 पारियों में 282 रन बनाए। अपने पहले वर्ल्डकप शतक लगाने वाले पहले भारतीय बने। 2011 में विराट टेस्ट मैच खेलना शुरू किया। टेस्ट में भी इन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन दिया। 2012 में विराट को ओडीआई एशिया कप में टीम का उपकप्तान बनाया गया। 2013 में ओडीआई में सेंचुरी मारकर अपना कद और बढ़ा लिया। इसके बाद विराट पूरे फॉम में चलने लगे। 2014 एवं 2016 में दो बार मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया था। बांग्लादेश के खिलाफ सेमीफाइनल में, कोहली ने पारी के मामले में सबसे तेज बल्लेबाज बनकर 96 रन बनाए। अबतक इनकी गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में होने लगी। 

●विराट कोहली इंडिया टीम प्लेयर के रूप 




कोहली ने 2008 में 19 साल की उम्र में श्रीलंका के खिलाफ ओडीआई डेब्यू किया था। 2011 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे। विराट कोहली दुनिया में न्यूजीलैंड के रॉस टेलर के बाद दूसरे खिलाड़ी है जिन्होंने क्रिकेट के तीनों फार्मेट (टेस्ट,वनडे और टी20) में 100 –100 मैच खेले है। विराट ने 173 टेस्ट, 252 ओडीआई और 96 टी20 मुकाबले में 24002 रन बनाए। विराट ने तीनों फार्मेट में 50 या अधिक के औसत से रन बनाए है। विराट कोहली के नाम वनडे क्रिकेट में किसी एक टीम(वेस्टइंडीज) के खिलाफ सबसे अधिक 9 शतक लगाने का विश्व रिकॉर्ड हैं। विराट कोहली के नाम टी20 सीरीज में सबसे अधिक प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड है. उन्होंने अब तक 7 बार यह खिताब जीता है। विराट ने अबतक अपने करियर में 71 अंतरराष्ट्रीय शतक के साथ तीसरे स्थान पर है। पोंटिंग ने जहां 668 अंतरराष्ट्रीय पारियों में 71 शतक बनाए हैं, महान सचिन तेंदुलकर 100 अंतरराष्ट्रीय शतकों के साथ शीर्ष स्थान पर काबिज हैं। विराट कोहली ने जहां एकदिवसीय प्रारूप में 43 शतक बनाए हैं, वहीं उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 27 शतक और टी20 में एक शतक बनाया है। टेस्ट में इन्होंने 7 डबल सेंचुरी मारा है।
  • 102 टेस्ट मैच में 14499 बॉल पर 910 चौका, 24 छक्का के साथ 8074 रन बनाए जिसमें हाईएस्ट 254 रन साउथ अफ्रीका के खिलाफ।
  • 262 ओडीआई में 13296 बॉल पर 1159 चौका, 125 छक्का के साथ 12344 रन बनाए जिसमें हाईएस्ट 183 रन पाकिस्तान के खिलाफ।
  • 105 टी20 में 2597 बॉल पर 319 चौका, 104 छक्का के साथ 3586 रन बनाए जिसमें हाईएस्ट 122 रन अफगानिस्तान के खिलाफ।






●विराट कोहली कप्तान




विराट कोहली को 2017 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट में कप्तानी करने का मौका मिला था। बतौर कप्तान विराट कोहली ने 213 मैच संभाली जिसमे 135 जीत, 60 हार, 11 ड्रा, 3 टाई और 4 बेनतीजा रही ।

1.   टेस्ट मैच की कप्तानी

टोटल टेस्ट मुकाबला   68
जीत    40
हार      17
ड्रा      11

बतौर टेस्ट मैच कप्तानी में कोई भी भारतीय कप्तान ने 60 टेस्ट मैच नहीं जीते हैं। दूसरे नंबर पर 60 टेस्ट में 27 टेस्ट जीत के साथ महेंद्र सिंह धोनी हैं, बाद में सौरव गांगुली 49 टेस्ट में 21 जीत के साथ तीसरे नंबर पर हैं। विराट ने 68 टेस्ट मैचों की 113 पारियों में 54.80 की औसत से 5864 रन के साथ विराट ने बतौर कप्तान 20 शतक जड़े हैं और 18 अर्द्धशतक लगाए हैं विराट के बाद 60 टेस्ट में 3454 रनों के साथ महेंद्र सिंह धोनी दूसरे नंबर पर आते है। वहीं तीसरे नंबर पर 47 टेस्ट में 3449 रनों के साथ महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर मौजूद हैं। टेस्ट मैच में बतौर कप्तान विराट कोहली 7 बार 200+ रन बनाए।

2. ओडीआई मैच की कप्तानी

​टोटल ओडीआई मुकाबला      95
​जीत    65
हार      27
​ड्रा      03

विराट कोहली का ओडीआई कप्तानी भी कमाल की थी।ओडीआई जीत प्रतिशत 68% के साथ भारतीय क्रिकेट इतिहास में सर्वश्रेष्ठ है। ओडीआई जीत प्रतिशत वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान क्लाइव लॉयड ने 77.71 फीसदी के साथ पहले नंबर पर, रिकी पॉन्टिंग 76.14 फीसदी के साथ दूसरे नंबर पर और हैंसी क्रोनिये ने 73.70 फीसदी के साथ तीसरे नंबर है। विराट कोहली 68% के साथ चौथा नंबर पर है। विराट कोहली ने 21 शतक, 27 अर्धशतक की मदद से और 72.65 की औसत से 5449 रन बनाए। विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने विदेशी सरजमी पर 19 में से 15 व्दिपक्षीय सीरीज जीती और महज 4 में उन्हे हार मिली। घरेलू सरजमीं पर विराट कोहली ने 9 में से 8 व्दिपक्षीय सीरीज अपने नाम की। रिकी पोंटिंग 22 शतक के साथ पहले नंबर पर और विराट कोहली 21 शतक के साथ दूसरे नंबर पर है। विराट कोहली के नाम वनडे क्रिकेट में किसी एक टीम(वेस्टइंडीज) के खिलाफ सबसे अधिक 9 शतक लगाने का विश्व रिकॉर्ड हैं।

3. टी20 मैच की कप्तानी

​टोटल टी20 मुकाबला।    45
​जीत।    29
​हार       13
ड्रा     03

विराट ने टी20 कप्तान के रूप घरेलू सरजमीं पर कभी नहीं हारने के साथ उनका टी20 जीत प्रतिशत 65.11% है विराट कोहली के नाम टी20 सीरीज में सबसे अधिक प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड है. उन्होंने अब तक 7 बार यह खिताब जीता है।

●विराट कोहली बालिंग

विराट कोहली ज्यादातर अपनी बैटिंग के लिए जाने जाते हैं। बहुत ही कम लोग ये जानते होंगे की विराट दाहिने हाथ का माध्यम बॉलर भी है। 

  • टेस्ट में 102 मैच में 175 बॉल पर 84 रन दिए।
  • ओडीआई में 262 मैच में 641 बॉलपर 665 रन देकर 4 विकेट लिए हैं।
  • टी20 में 104 मैच में 152 बॉल पर 204 रन देकर 4 विकेट लिए हैं। 

●विराट कोहली फील्डिंग

फील्डिंग के मामले में विराट का कोई तोड़ नहीं है
  • टेस्ट मैच में 102 कैच 4 रन आउट।
  • ​ओडीआई मैच में 138 कैच 21 रन आउट
  • टी20 मैच में 46 कैच 7 रन आउट।

●विराट कोहली ipl 




विराट कोहली ने 2008 में ही ipl श्रीगणेश कर दिया था विराट कोहली 2013 से आरसीबी के कप्तान थे लेकिन पिछले सीजन 2022 में उन्होंने टीम की कप्तानी छोड़ दी थी। उन्हे इस बात का मलाल होगा की वह अपनी कप्तानी में टीम को एक भी खिताब नहीं दिला पाए। कोहली ने आईपीएल में 221 मुकाबले खेले हैं पांच शतक और 44 अर्धशतक की मदद से कुल 6,592 रन 36.42 की औसत से बनाए हैं। बॉलिंग के मामले विराट 32 मैच में 308 बॉल पर 463 रन देकर 4 विकेट लिए। फील्डिंग के मामले 93 कैच और 19 रन आउट विराट के नाम है। विराट कोहली का 2022 ऑक्शन प्राइस 15 करोड़ था। 

●विराट कोहली ब्रांड एम्बेसडर




विराट कोहली की ज्यादातर कमाई ब्रांड एम्बेसडर से होती हैं।

 ब्लू ट्राइब, रेज कॉफ़ी, फायर-बोल्ट, डिजिट इंश्योरेंस, वीवो, वाइज़, ग्रेट लर्निंग, ब्लू स्टार, वेलमैन, हिमालय, मिंत्रा, गूगल डुओ(2019), मोबाइल प्रीमियर लीग, प्यूमा(2025), हीरो मोटोकॉर्प, सन फार्मा की वोलिनी, गलत(सेल्फ मेड), म्यूवेएकॉस्टिक्स(2018), टू यम, टिसोट(2019), ऑडी इंडिया, मान्यवर, रॉयल चैलेंज अल्कोहल, एमआरएफ टायर्स, उबर इंडिया, रेमिट 2 इंडिया, फिलिप्स इंडिया, वॉल्वोलिन, बूस्ट एनर्जी ड्रिंक, श्याम स्टील, अमेज इनवर्टर और बैटरी, अमेरिकन टूरिस्टर कोलगेट, हाइपरिस, हर्बालाइफ न्यूट्रीशन, यूपीआई चलेगा, फायर-बोल्ट, पेप्सी, मंच, फास्टट्रैक, सिंथोल, सेलकॉन मोबाइल्स, एडिडास, टोयोटा और क्लियर एंटी डैंड्रफ शैम्पू लक्स, पेप्सी, एमएक्स टका तक जैसे अन्य ब्रांड भी शामिल हैं ।

●संपत्ति और नेटवर्थ

  • बीसीसीआई से हर साल विराट को 7 करोड़ मिलते हैं।
  • आईपीएल में आरसीबी से 17 करोड़ सालाना मिलते हैं।
  • ​Rage coffee, digit insurance, worng(self made), Blue Tribe, Chisel Fitness, Nueva, One8 x Puma and One8 Commune, Galactus Funware Technology Pvt. Ltd., Goa FC, Sport Convo, Digit, आदि ब्रांड में इन्वेस्ट किया है।
  • ​किंग कोहली के पास Audi Q8, Land Rover Vogue, R8 V10 Plus, R8LMX, Audi RS5 और Bentley Continental GT जैसी गाड़ियां हैं।
  • ​जिनमे सबसे महंगी कार 3.80 cr.Bentley Flying Spur कार है।
  • ​विराट कोहली-अनुष्का शर्मा ने शादी के बाद मुंबई में जो घर खरीदा उसकी कीमत करीब 34 करोड़ रुपये थी
  • ​विराट कोहली का नेटवर्थ 688 करोड़ हैं।
  • ​विराट कोहली की संपत्ति 130 मिलियन यूएस डॉलर है।
  • फोर्ब्स की सबसे अमीर खिलाड़ियों सूची में विराट कोहली का नाम भी शामिल है
  • विराट कोहली का सबसे ज्यादा आय का स्त्रोत ब्रांड एंडोर्समेंट है
  • ​विराट कोहली इंस्टाग्राम पर 100M+ फॉलोअर्स है। जिससे एक पोस्ट के 5करोड़ तक चार्ज करते हैं।

●विराट कोहली सम्मान

मैदान में अपने बल्ले से रनों का अंबार लगाने वाले और हिंदुस्तान को टेस्ट का बादशाह बनाने वाले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को 30 मार्च 2017 गुरुवार शाम उनकी कड़ी मेहनत का फल मिला। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने विराट कोहली को देश के चौथे सबसे बड़े सम्मान पद्मश्री से सम्मानित किया। पद्म सम्मान मिलने के बाद विराट कोहली ने इसे अपने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया और लिखा ' मेरे लिए सबसे यादगार दिन, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पद्म श्री अवॉर्ड से सम्मानित किया। भगवान की मेहरबानी है। जय हिंद।
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में हिंदुस्तान को सफलता की बुलंदियों पर पहुंचाया। विराट की अगुवाई में भारत लगातार 7 टेस्ट सीरीज जीता। ये कारनामा करने वाले विराट एकलौते भारतीय कप्तान हैं। विराट की कप्तानी में ही टीम इंडिया 19 टेस्ट मैचों तक अजे रही और इसी के चलते हिंदुस्तान ने टेस्ट रैंकिंग के शिखर को छुआ।

कप्तानी के साथ-साथ विराट कोहली ने बल्ले से भी जमकर धमाल मचाया। विराट कोहली ने लगातार 4 सीरीज में 4 दोहरे शतक लगाए। पिछले दो सालों में विराट ने 24 टेस्ट में 54.16 के औसत से 1950 रन बनाए।
टेस्ट के साथ-साथ विराट ने वनडे और टी-20 में भी अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है। वनडे में विराट 53.11 के औसत से 7755 रन बना चुके हैं जिसमें 27 शतक और 39 अर्धशतक शामिल हैं। टी-20 में तो विराट का प्रदर्शन और धमाकेदार रहा है। विराट 48 टी-20 मैचों में 53.40 के औसत से 1709 रन बना चुके हैं। जिसमें उनके बल्ले से 16 अर्धशतक निकले हैं।











Twitter ID

























Post a Comment

0 Comments